पुण्यतिथि पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी

देहरादून। राजधानी देहरादून में अनेक सामाजिक संगठनों के साथ ही स्वराज अभियान के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर महात्मा गांधी को याद किया। उनकी प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना की और उनका प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाकर अपनी ओर से राष्ट्रपिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  अनेक सामाजिक संगठनों व स्वराज अभियान के कार्यकर्ता गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष इकठठा हुए और वहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांध्ी की पुण्य तिथि पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय आजादी का जो सपना महात्मा गांध्ी के नेतृत्व में लडा गया और जिसके लिए हजारों व्रफांतिकारियों ने अपने प्राण गंवाये वह भारत के नागरिकों को पूर्ण स्वराज प्रदान करने हेतु था, परन्तु आजादी के बाद हस्तांतरित अंग्रेजी व्यवस्था के प्रभाव में भारत संघ के नागरिक आज भी पूर्ण स्वराज की अवधरणा की ओर मुंह ताके बैठे है और उनकी जन सुनवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि केन्द्र सरकार जन विरोध्ी नीतियों को अपना रही है और राज्य को मिलने वाले बजटों में लगातार कटौती की गई है जो चिंताजनक है। उनका कहना है कि लगातार केन्द्र सरकार राज्य की उपेक्षा करती आ रही है। उनका कहना है कि राजनीति और व्यवस्था चंद घरानों की जागीर मात्रा बनकर रह गई है व चुनाव पूर्व व बाद में भारत का नागरिक वेवल मांग करने वाला बनकर रह गया है। उनका कहना है कि चाय बागान पर स्मार्ट सिटी बनाने की राज्य सरकार की पहल की भाजपा शासित नगर निगम की खुली स्वीकृति दर्शाता हे कि वर्तमान सत्ताधरी व विपक्षी एक दूसरे के पूरक है। उनका कहना है कि अल्मोडा जनपद के नानीसार में बैशकीमती तीन सौ नाली से उफपर माप भूमि को अंतर्राष्ट्रीय निजी स्कूल बनाने हेतु प्रदेश सरकार ने जिंदल समूह को सौंप दिया है, जो पूर्ण रूप से गलत है। उनका कहना है कि इसके लिए जनांदोलन चलाया जायेगा। इस अवसर पर प्रार्थना सभा कार्यव्रफम में कमला पंत, निर्मला बिष्ट, मनोज ध्यानी, पदमा गुप्ता, राजीव कुमार यशवीर आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *