देहरादून: बेखौफ चोरों ने शनिवार देर रात धारा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बना डाला। पीछे के रास्ते से दुकान में घुसे चोर वहां करीब डेढ़ घंटे तक रहे और जाते-जाते कैमरे भी तोड़ गए। वहीं, रात्रि गश्त में लगे पुलिस कर्मियों की इस वारदात की भनक तक नहीं लगी। शहर में बीते 10 दिन के भीतर यह चौथी बड़ी चोरी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंदरलोक कॉलोनी (डालनवाला) निवासी अक्षय वर्मा की कैंट रोड पर स्वास्तिक ज्वेलर्स के नाम से आभूषणों की दुकान है। रविवार सुबह उन्हें क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनकी दुकान के पीछे का शटर खुला हुआ है और ताला टूटा पड़ा है। वह मौके पर पहुंचे तो दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी कैमरे की रेकॉर्डिग से पता चला कि रात करीब एक बजे चार लोग दुकान के पीछे का शटर तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने दुकान में रखी तिजोरी को कई बार तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। लिहाजा चोरों ने कांच का फ्रेम तोड़ दिया और चांदी के आभूषण, बर्तन व काउंटर में रखे करीब डेढ़ हजार रुपये लेकर निकल गए। वारदात के दौरान चोरों की नजर दुकान में लगे कैमरों पर पड़ी तो वह रेकॉर्डिग सिस्टम खोजने लगे, जब वह नहीं मिला तो उन्होंने कैमरे तोड़ दिए। सीसीटीवी की रेकॉर्डिग में एक चोर का चेहरा भी दिख रहा है। इंस्पेक्टर कोतवाली डीएस रावत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है।