नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्षी दलों के भारी हंगामे के सदन के दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऊपर घोटाले को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जमकर बवाल किया। तो वहीं, दूसरी तरफ तमिलनाडु में शपथग्रहण पर बनी अनिश्चितताओं के चलते एआईडीएमके सांसदों ने भी भारी शोर मचाया। इस हंगामे के चलते सबसे पहले लोकसभा को साढ़े ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जबकि, राज्यसभा पहले 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया। उसके बाद बारह बजे जैसे ही ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई फिर से एआईडीएमके सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते एक बार फिर से राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र के पहले हिस्से का आज आखिरी दिन है। बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलना था। जबकि दूसरा हिस्सा 9 मार्च से शुरु होकर 12 अप्रैल तक चलेगा। लोकसभा में आज भी बजट पर चर्चा होनी है।