डीएम ने किया महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

देहरादून। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर में विधानसभा चुनाव की चुनाव प्रक्रिया के तहत बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए उसकी सुरक्षा व्यवस्था के मानक बनाये रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम के भीतर, बाहर तथा छत तक की सम्पूर्ण परिसर की व्यवस्थाओं तथा वैकल्पिक कन्ट्रोल रूम के सी.सी.टी.वी कैमरा कक्ष का जायजा लेते हुए अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह को स्ट्रांग रूम के गेट पर सी.सी.टी.वी कैमरा लगाने तथा कड़ी सुरक्षा निगरानी के निर्देश दिये। उन्हांेने स्ट्रांग रूम की सी.सी.टी.वी कैमरे की सभी गतिविधियों के रिकार्ड को संग्रहित करने तथा तीनों स्तरों/सुरक्षा कार्डन में 24 घण्टे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्ट्रांग रूम में जनपद की 10 अलग-2 विधानसभा क्षेत्रों की विधानसभावार मतदान सामग्री रखी जायेगी तथा सभी विधानसभा से मतदान सामग्री प्राप्त होने के पश्चात स्ट्रांग रूम को सीज कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन सुरक्षा कार्डन बनाये गये हैं, जिसमें स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में आई.टी.बी.पी, मध्य में पी.ए.सी तथा बाहरी कार्डन में नागरिक पुलिस तथा अन्य सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिये गये हैं। उन्होने कहा कि मतगणना में लगने वाले कार्मिकों का दो स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। जनपद की विधानसभाओं की स्क्रूटनी के तहत विभिन्न पोलिंग पार्टियों द्वारा अपने मतदान सामग्री जमा करवायी गयी, जिसमें जनपद की 10 विधानसभाओं में से 9 की मतदान सामग्री जमा हो चुकी है तथा समाचार लिखे जाने तक चकराता विधानसभा की 64 पोलिंग पार्टियां को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज पंहुचना बाकी है। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक मनीष गुप्ता, राजेश कौल व डॉ अशोक, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक नगर अजय सिंह सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *