उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में 11 जून से प्री मानसून बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गढ़वाल और कुमाऊं के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। मौजूदा हालातों में मानसून तय समय से एक दिन पहले उत्तराखंड में एंट्री कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में हल्की बारिश का क्रम बना हुआ है।
ज्यादातर स्थानों पर बादल छाये रहने के साथ बारिश हो सकती है। 11 जून से प्रदेश में प्री मानसून शावर हो सकते हैं। इसके चलते अपेक्षाकृत ज्यादा बारिश का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। इसमें 11 से तेजी आ सकती है। उन्होंने बताया कि 11 से 14 तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।