हरिद्वार में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में दो दिन की गणना के बाद कुल 242 गजराज दिखाई दिए। दो दिन की इस गणना के आधार पर पार्क की चीला रेंज में सबसे ज्यादा तो कांसरो रेंज में एक भी हाथी दिखाई नहीं दिखा। अंतिम दिन पार्क और हरिद्वार वन प्रभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी देर रात तक हाथी गणना में जुटे रहे। मंगलवार को पार्क प्रशासन और हरिद्वार वन प्रभाग की ओर से मिलान एवं पहचान के बाद हाथियों की प्रमाणिक संख्या जारी की जाएगी। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के चीला वन्यजीव प्रतिपालक एलपी टम्टा ने बताया कि पार्क की चीला, गौहरी रेंज और रवासन यूनिटन में दो दिन की गणना के बाद कुल 120 हाथी दिखाई दिए।