जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है। जवान कोरोना वायरस से संक्रमित था। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश का निवासी था। पांच तारीख को उसके सैंपल लिए गए थे। जवान की मौत की पुष्टि एसकेआईएमएस अस्पताल श्रीनगर ने की है।
वहीं जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जम्मू संभाग में नए सिरे से रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन जिलों का वर्गीकरण किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग की राज्य कार्यकारी कमेटी के चेयरमैन एवं मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने संबंधित अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा के बाद जिलों के नए वर्गीकरण को मंजूरी दे दी।
जम्मू संभाग का रामबन जिला रेड जोन में रखा गया है। ऑरेंज जोन में जम्मू जिला सहित नौ जिलों को रखा गया है। इनमें कठुआ, सांबा, बांदीपोरा, गांदरबल, रियासी, उधमपुर, पुंछ और राजोरी जिले शामिल हैं। ग्रीन जोन में केवल डोडा और किश्तवाड़ ही हैं।
e