धोनी-रैना से पहले इन दिग्गज क्रिकेटरों ने भी बिना फेयरवेल मैच खेले लिया संन्यास

टीम इंडिया के कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स ऐसे रहे हैं, जिन्हें शानदार करियर के बावजूद अपना विदाई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस लिस्ट में 15 अगस्त 2020 को दो और नए नाम जुड़ गए। महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना दोनों ने ही 15 अगस्त की शाम को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके साथ ही ये दोनों दिग्गज क्रिकेटर्स वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ जैसे महान क्रिकेटरों की एक खास अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए। धोनी ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच 10 जुलाई 2019 को खेला था। इसके बाद से वो क्रिकेट से ब्रेक पर थे, उनके संन्यास को लेकर चर्चा करीब एक साल से चल रही थी, लेकिन खुद माही ने कभी इस पर कुछ नहीं कहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 50 रन बनाकर धोनी रनआउट हुए, उस समय शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अब धोनी टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में मैदान पर खेलते नजर नहीं आएंगे। धोनी के संन्यास के कुछ देर बाद ही रैना ने भी अपने संन्यास की घोषणा कर दी। रैना ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच 17 जुलाई 2018 को खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *