उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत 200 कांग्रेसियों पर मुकदमा

उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत 200 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग और धारा 144 उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली को उपनिरीक्षक संजय सिंह नेगी ने तहरीर देकर बताया की 15 अगस्त को ढंडेरा-लंढौरा मार्ग पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व अन्य विधायकों के अलावा करीब 200 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा बैलगाड़ी यात्रा निकाली थी। यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग और धारा 144 का उल्लंघन किया गया।

एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और धारा 144 के उल्लंघन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कलियर विधायक फुरकान अहमद, मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन, पूर्व प्रधान अंबुवाला थाना पथरी धर्मेंद्र चौधरी, अशोक राणा, परवेज, नासिर परवेज, राव फरमूद, अभिषेक राकेश, मनोहर लाल शर्मा, उदय पाल सिंह पुंडीर, अनस, राकेश गौड, तारीक, अंकुर शर्मा समेत 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *