देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में जुमे के मुबारक दिन शुक्रवार को ईद मनाई जा रही है। शुक्रवार को नमाजियों ने कोविड नियमों का पालन कर नमाज की और कोरोना से दुनिया को जल्द छुटकारा दिलाने की दुआ की।
कोरोना संक्रमण के कारण उलेमा ने सभी लोगों से कोरोना गाइड लाइन के तहत ईद मनाने की अपील की है। शहरकाजी मोहम्मद अहमद कासमी ने सभी लोगों से ईद सादगी से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संक्रमण को देखते हुए सभी सजग रहें।
मस्जिद में केवल पांच लोग ही नमाज अदा करें। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ज्यादा भीड़ एकत्रित न करें और ईद की मुबारकबाद गले मिलकर नहीं दूर से ही दें। इस बार ईद जुमे के दिन है जो बेहद मुबारक और खुशी का दिन है। यह सालों में एक बार आता है। नायब सुन्नी शहर काजी पीर सैयद अशरफ हुसैन ने भी सभी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों से घरों में सुरक्षित रहकर अपनों के बीच नमाज अदा करने की अपील की है।