पीएम योजना से 16472 को मिलेगा घर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत भवन निर्माण के बाद राज्य सरकार लाभार्थी को घर के सामान आदि के लिए पांच हजार रुपये भी देगी। धामी ने यह घोषणा योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान की। शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 100 से अधिक लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र दिए गए। पूरे प्रदेश में 16,472 लाभार्थियों को पीएम आवास के स्वीकृति पत्र जारी किए गए हैं।

उन्होंने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से योजना की प्रथम किश्त की राशि ऑनलाइन जारी की। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण में प्रदेश के लाभार्थियों को आवास बन जाने के बाद सामान आदि के लिए पांच-पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के ध्येय वाक्य के साथ सरकार नहीं बल्कि साझेदार के तौर पर काम कर रही है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाएं समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सीधे लाभ पहुंचा रही है। पहले योजनाएं बनती थीं पर उसका लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंचता था। परंतु प्रधानमंत्री ने दूरदर्शिता के साथ पहले सभी के जनधन योजना में खाते खुलवाए और अब उन खातों में डीबीटी द्वारा योजना की राशि सीधे लाभार्थी को दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *