उदयपुर में 6 दिनों से फंसे हैं 66 लोग, रेस्क्यू करने लाहौल-स्पीति पहुंचा हेलीकॉप्टर

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में छह दिनों से फंसे 66 लोगों को निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर रविवार को वहां पहुंचा। राज्य के आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मुख्ता ने बताया कि हेलीकॉप्टर आज सुबह लाहौल पहुंचा और वह उदयपुर में विभिन्न स्थानों पर फंसे 66 लोगों को बचाएगा। इनमें से 37 लोग जाहलमा, 15 शांशा और 14 फूडा में फंसे हैं।

कुछ खास खबरें आपके लिए…………

मुख्ता ने बताया कि रविवार को मौसमी परिस्थितियां अनुकूल होने के कारण हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति दी गयी। इससे पहले दो दिनों तक खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका था। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर के उड़ान न भरने के चलते 178 लोगों को जिपलाइन या रोपवे के जरिए बचाया गया। वह मंगलवार को तोजिंग नाले पर बादल फटने के बाद जिले के उदयपुर में फंस गए थे।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 27 जुलाई को तोजिंग नाले में बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए लाहौल घाटी के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का शनिवार को दौरा किया। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक दल के साथ इलाके का निरीक्षण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *