छात्र संख्या के हिसाब से उत्तराखंड के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज में सोमवार को अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। यहां छात्रों के दो गुटों में मारपीट के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। लाठियां खाकर छात्र इधर-इधर भागते नजर आ रहे थे। यह मामला राजधानी देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज का है। जहां किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुटों में रविवार देर रात मारपीट हो गई थी। इसकी को लेकर सोमवार को भी कॉलेज में माहौल गर्म नजर आया। यहां पुलिस फोर्स तैनात रही। सोमवार को कॉलेज खुलने के बाद दोनों गुटों के छात्र लाठी-डंडों के साथ परिसर में दिखाई दिए। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बागी व एबीवीपी गुट के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। मारपीट के बाद रविवार रात को ही जब उक्त मामला थाने में पहुंचा तो विवाद शांत हो गया था।
इसी के चलते अगले दिन यानी आज सोमवार को कॉलेज खुलने के बाद सुबह से ही दोनों गुट के छात्र लाठी-डंडों के साथ कॉलेज परिसर में मौजूद नजर आए। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में अचानक एक पक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गुट के सदस्य को मारने के लिए दौड़ा तो विवाद और बढ़ गया।