मुंबई। बिल्डर के बारे में सही और सटीक जानकारी लाओ और ईनाम में फ्लैट पाओ… जी हां बिल्कुल सहीं पढ़ रहे हैं आप। दरअसल अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम का भाई इकबाल कासकर कुछ इसी अंदाज में अपना जबरन वसूली वाला रैकेट चलाता था। कासकर को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अभी तक जो जानकारी सामने निकलकर आई है उसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि कासकर ने अपने खास और करीबी लोगों को बिल्डरों के बारे में सही सूचना देने के एवज में उगाही से वसूले गए फ्लैट गिफ्ट कर दिए थे।
बिल्डरों और उनकी परियोजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने वाले सहयोगियों को उसने ईनाम के रूप में फ्लैट दिए थे। शिकायतकर्ता बिल्डर ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि कासकर ने जबरन 30 लाख रुपये और ठाणे के घोडबंदर रोड पर वाघबील स्थित नियोपोलिस अपार्टमेंट के चार फ्लैट ले लिए थे। नियोपोलिस अपार्टमेंट के 405 नंबर के फ्लैट पर मुमताज का नाम है।
ठाणे के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जांच में आरोपी ने इस बात का खुलासा किया है कि इन चार फ्लैट्स में से दो को उसने कुछ वर्ष पहले 90-90 लाख रुपये में बेच दिया है। इन पैसों को कासकर और इसरार अली सैय्यद तथा एक अन्य सहयोगी ने आपस में बांट लिया था। बाकी बचे दो फ्लैट में से एक शेख को दे दिया गया था क्योंकि उसी ने बिल्डर के बारे में पुख्ता जानकारी दी थी जबकि एक फ्लैट एक महिला को दे दिया गया।’
शेख और इसरार कासकर को बिल्डर, ज्वैलर्स, उद्योगपतियों के बारे में संबंधित जानकारी मुहैया कराते थे उसके बाद धमकी देने का कार्य शुरू होता था। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक हमने दो मामले दर्ज किए हैं और उम्मीद है कि और भी लोग सामने आएंगे क्योंकि ठाणे में कई लोगों से जबरन वसूली की गई है। डी कंपनी के डर से लोग सामने नहीं आते हैं।’