फेस्टिवल में पहुंचे विनय पाठक, बोले- धर्म और जाति का भेदभाव मिटाएगी युवा पीढ़ी

बॉलीवुड में अलग पहचान रखने वाले अभिनेता, थियेटर आर्टिस्ट, टीवी प्रेजेंटर और निर्माता विनय पाठक ने कहा कि युवा पीढ़ी में कुछ कर गुजरने की क्षमता है। वह देश से जाति-धर्म के भेदभाव को मिटाने की ताकत रखती है।

देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए दून पहुंचे अभिनेता विनय पाठक ने बातचीत में कहा कि इस तरह के फेस्टिवल उत्सव मनाने के अवसर हैं। यह प्रतिभा दिखाने के लिए लोगों को मंच उपलब्ध कराने का एक जरिया है। इतना ही नहीं यह साहित्य, कला को प्रदर्शित करने का भी एक मंच है। कहा कि फेस्टिवल के जरिए समाज के साथ संवाद करने का मौका मिलता है। बदलते सिनेमा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि परिवर्तन समाज का नियम है। समय के साथ-साथ सभी में बदलाव आता है। दर्शकों के स्वाद के अनुसार ही फिल्में व वेब सीरीज बनाई जा रही हैं। उन्होंने उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि देश में अमन चैन बनाए रखने के साथ एक-दूसरे से मोहब्बत करें। देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन उनकी फिल्म ‘बिट्टू का जन्मदिन’ दिखाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *