देहरादून। मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहे कांड के दोषियों को सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर चिह्नित आंदोलनकारी समिति ने दो अक्टूबर को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है।
शुक्रवार को समिति के मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दो अक्टूबर को जब उत्तराखंड के लोग राज्य गठन की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे थे तो रामपुर तिराहे पर पुलिस ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया। लेकिन, सरकार ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
आज राज्य गठन के इतने साल बाद भी उक्त लोग आजाद घूम रहे हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा दिलाए जाने व एक नए आयोग के गठन करने की मांग की।