मुम्बई। गोलमाल फिल्मों की फ्रैंचाइज के सफल डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने पहली फिल्म ‘गोलमाल’ के बारे में बताया, ‘मैं और अजय एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे तभी डायरेक्टर नीरज वोहरा मेरे पास एक कॉमिडी फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आए। मैंने इस बारे में अजय से चर्चा की और उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी। तब से अब तक गोलमाल और इसके सभी सीक्वल दर्शकों को पसंद आ रहे हैं।’
बॉलिवुड में अपने सफर के बारे में रोहित कहते हैं, ‘मैं लकी हूं कि नीरज मेरे पास वह स्क्रिप्ट लेकर आए वरना मुझे कभी गोलमाल फिल्म बनाने का मौका नहीं मिलता और मुझे केवल एक ऐक्शन डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता।’
रोहित ने अपने सपने के बारे में चर्चा करते हुए बताया, ‘मैं अमिताभ बच्चन सर के साथ काम करना चाहता हूं। यह पिछले काफी समय से मेरा सपना रहा है। जिस दिन भी मुझे उनके मुताबिक कोई कैरक्टर मिल गया, मैं उनके पास जरूर जाऊंगा। अमिताभ सर मेरे पसंदीदा कलाकार हैं। वह मेरे दिल के बहुत करीब हैं। मैं उनके लिए एक कमर्शल फिल्म बनाना चाहता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘यंग जेनरेशन के लिए अमिताभ सर प्रेरणास्रोत हैं। वह अपने काम से बहुत प्यार करते हैं। इस उम्र में भी वह सुबह जल्द उठकर अपने काम पर लग जाते हैं। काम करना आज भी उनकी प्रायॉरिटी है।’ अपने आगे के प्लान के बारे में बताते हुए रोहित ने बताया कि वह ‘सिंघम 3’ बनाना चाहते हैं लेकिन अभी तक इसके लिए कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिली है।