मुंबई। शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पति पीटर मुखर्जी की ओर इशारा किया है। इंद्राणी ने सीबीआइ कोर्ट में बुधवार को कहा कि लालच और बुरी नीयत के कारण उनकी बेटी के लापता होने में पीटर का हाथ हो सकता है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से पीटर को शीना की हत्या का आरोपी नहीं बताया। इंद्राणी ने कहा कि पीटर और उनके पूर्व कार चालक श्यामवर राय शीना के अपहरण के पीछे हो सकते हैं। उसे गायब किया और सुबूत नष्ट किए होंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीटर व अन्य ने परिस्थितियों में हेरफेर और गवाहों को प्रभावित किया होगा। ऐसी परिस्थिति तैयार की जिससे वह गिरफ्तार हुई। पीटर के काल डाटा रिकार्ड की मांग करते हुए सौंपी गई अर्जी में इंद्राणी ने कहा है, ‘मेरे पास यह मानने का पक्का कारण है कि पीटर मुखर्जी ने अन्य लोगों की सहायता से साजिश रची होगी और मेरी बेटी शीना का 2012 में अपहरण किया होगा। उसे लापता किया होगा और सुबूत नष्ट किए होंगे।’