देहरादून। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ। उत्तराखंड में गत रात से शुरू हुआ बारिश का दौर जारी है। वहीं, केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित ऊंची चोटियों में हिमपात हो रहा है। लगातार बारिश से सर्दी भी बढ़ गई।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। बुधवार दोपहर तक राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की बारिश से लेकर बर्फबारी हो सकती है। 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ गिर सकती है।
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बारिश और बर्फबारी के कारण एक बार फिर तापमान जमा बिंदु तक पहुंचने की संभावना है। एक बार फिर बारिश का एक चक्र विकसित हो रहा है। इससे गुरुवार दोपहर तक बारिश का दौर तेज होने की संभावना है। इसके कारण अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
गत रात से रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी में झमाझम बारिश का दौर जारी है। देहरादून, हरिद्वार के साथ ही कुमाऊं में नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, उधमसिंह नगर सहित सभी इलाकों में झमाझम बारिश से सर्दी बढ़ गई। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हिमपात की सूचना है। केदारनाथ में सुबह छह बजे तक करीब डेढ़ फीट से अधिक बर्फ गिरने की सूचना है।
उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय सहित पुरोला, बडकोट, नौगांव, चिन्यालीसौड, डुंडा, भटवाड़ी व गाजणा क्षेत्र में रात से हल्की बारिश का दौर जारी है। गंगोत्री, यमुनोत्री, दयारा बुग्याल, डोडीताल, सीमा टाप, नेलांग सहित आदि क्षेत्रों में बर्फबारी की सूचना है। टिहरी में बीती रात से सर्दियों की पहली बारिश से सर्दी बढ़ गई। चमोली के औली में भी सुबह से जमकर हिमपाल का दौर जारी है।
मसूरी में बीती रात पौने दस बजे शुरू हुई बारिश पूरी रात से लगातार जारी है। साथ ही मसूरी में घना कोहरा छाया है। इससे मसूरी करा तापमान तीन डिग्री सेल्शियस पहुंच गया।
कुमाऊं में नैनीताल, हल्द्वानी, बाजपुर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में जहां बारिश से ठंड बढ़ गई, वहीं पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की सूचना है।
बिजली पानी की आपूर्ति प्रभावित
रुड़की में रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण शहर के अधिकांश हिस्सों की बिजली आपूर्ति प्रभावित है। बिजली ना आने की वजह से कई कालोनियों में सुबह से पानी की समस्या उत्पन्न हो गई। अधिकांश उपभोक्ताओं को हैंड पंप का पानी इस्तेमाल करना पड़ता है। इसकी वजह से सुबह से ही लोगों की दिनचर्या गड़बडाना शुरू हो गई है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बताया कि कैनाल रोड बीटीगंज आदि स्थानों पर बिजली की लाइन में फॉल्ट होने की वजह से यह समस्या बनी हुई है। बारिश रुकने के बाद इसे दुरुस्त किया जा सकेगा।