उत्तराखंड पुलिस ने किया हाफ मैराथन का आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की ओर से आज हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। महिला सुरक्षा के संदेश के साथ हजारों लोग मैराथन में शामिल हुए। उत्तराखंड पुलिस की ओर आयोजित हाफ मैराथन का थीम इस बार सड़क सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा रखा गया है। डीआइजी ने बताया कि मैराथन में विदेशी एथलीटों समेत बीस हजार धावकों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आम लोगों को जागरूक किया गया।सीएम ने किया पुरस्कार वितरणमैराथन के विजेताओं को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुरस्कार बांटे। हैदराबाद के रहने वाले सुरेश कुमार ने हाफ मैराथन में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। उन्‍होंने एक घंटे चार मिनट में रेस पूरी की। इस दौरान सीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा थीम पर जो दौड़ हुई है वह उत्तराखंड पुलिस का एक अच्छा प्रयास है। हमारे प्रदेश के तीन जिलों में महिलाओं की स्थिति चिंताजनक है। लिंग अनुपात बहुत ज्यादा घट गया है। अगले दो साल में इस स्थिति को सुधारना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना को हल्के में न लें। हर साल होने वाली दुर्घटना से हमारी तीन प्रतिशत जीडीपी कम होती है।

  • सीएम के करीब पहुंचा ड्रोन
    उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित देहरादून मैराथन में सीएम की सुरक्षा के दौरान बड़ी चूक देखने को मिली। दरअसल, पुलिस लाइन में आयोजित मैराथन में ड्रोन कैमरे से कवरेज की जा रही थी। कई बार ड्रोन सीएम के बेहद करीब भी ले जाया गया। कुछ अधिकारी मामले को भांप गए। अनान फानन में ड्रोन को बंद करवाना पड़ा। आपको बता दें कि बीते 3 दिसंबर को आइआइटी रुड़की में ड्रोन हादसे में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बाल-बाल बचे थे। पुलिस लाइन में डीजीपी, एडीजी समेत तमाम सीनियर आइपीएस अफसर कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे। सीएम के कार्यक्रम में इस तरह की अनदेखी दून पुलिस की घोर लापरवाही को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *