देहरादून। स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने एम्स प्रशासन के खिलाफ जमकर हमला बोला। युवाओं ने भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए एम्स प्रशासन का पुतला फूंका।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि एम्स प्रशासन बेरोजगार युवाओं के भविष्य साथ खिलवाड़ कर रहा है। एम्स के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले बेरोजगारों के प्रमाण पत्र सड़क पर फेंक दिए गए।
अब एम्स प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है। एम्स प्रशासन ने आऊटसोर्सिंग एजेंसी को मनमानी की खुली छुट दे रखी है। गुस्साए युवाओं ने एम्स प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जाहिर किया और पुतला आग के हवाले कर दिया।
इस दौरान उत्तम मंद्रवाल, सोबन सिंह कैंतुरा, अजय मोहन रागँड, अनिल रागँड, प्रवीण रमोला, प्रमोद रावत, राकेश गौड, प्रदीप रावत, मान सिंह बिष्ट, प्रदीप रावत, रवि तोपवाल, गौरव रावत आदि रहे।