अब मुश्किल होगा वन्यजीवों का शिकार करना

देहरादून। साल की विदाई और नववर्ष के स्वागत के लिए जंगलों से लगे वन विश्राम गृह, होटल, रिसॉटर्स में होने वाले जश्न की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है। वन एवं वन्यजीव सुरक्षा के लिहाज से यह महकमे के लिए एक बड़ी चुनौती भी है।

जश्न के माहौल में बेजुबान महफूज रहें, इसे देखते हुए राज्य में शुक्रवार को रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। सीमाओं पर खास चौकसी के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सैलानियों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है।

असल में क्रिसमस के साथ ही नववर्ष के जश्न के लिए विश्व प्रसिद्ध कार्बेट और राजाजी नेशनल पार्क के साथ ही अन्य संरक्षित व आरक्षित वन क्षेत्रों से लगे इलाकों में स्थित वन विश्राम गृह, होटल, रिसॉट्र्स में तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।

इस जश्न के कारण होने वाले शोरगुल के साथ ही बड़े पैमाने पर पर्यटकों के आगमन से वन्यजीवन पर खलल तो पड़ेगा ही, तस्कर व शिकारी कुछ भी गुल खिला सकते हैं। इसे देखते हुए महकमे ने राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है।

इस कड़ी में अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव डॉ.धनंजय मोहन की ओर से सभी क्षेत्रीय वन संरक्षकों, डीएफओ और वन्यजीव परिरक्षण संगठन के निदेशक-उपनिदेशकों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि वर्ष की समाप्ति और नए साल के प्रारंभ में शिकार की आशंका रहती है। निर्देश दिए गए हैं कि सभी क्षेत्रों में वन एवं वन्यजीव सुरक्षा के मद्देनजर निगरानी व सतर्कता में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। यही नहीं, राज्यभर में जंगल से लगे होटल-रिसॉर्ट व वन विश्राम गृहों में ठहरने को सैलानियों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *