नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद जोश में दिखे। राहुल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर पूछा है कि पीएम चुप क्यों हैं? राहुल ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले में अबतक चुप्पी साधे हुए है। राफेड डील पर भी पीएम कुछ नहीं बोलते। 2जी पर सच्चाई सबके सामने है।
दरअसल बीजेपी की पूरी सरंचना झूठ पर आधारित है। ‘मोदी का न तो गुजरात मॉडल सच्चा है न मोदी 15 लाख रुपए एकाउंट में आने वाले मामले पर ही कुछ बोलते हैं। राहुल ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री से लगातार तीन सवाल कर रहा हूं लेकिन मोदी कुछ नहीं बोल रहे हैं वो चुप हैं। 16 नवंबर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुन लिया गया था।
हालांकि इसके बाद आए गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों के परिणाम उनके लिहाज से ज्यादा अच्छे नही रहे। इस दौरान पार्टी को हिमाचल में अपनी सरकार से भी हाथ धोना पड़ा, राहुल के लिए राहतभरी खबर सिर्फ इतनी थी कि गुजरात चुनावों में उनकी जबरदस्त मेहनत के चलते पार्टी की सीटों में पहले से काफी इजाफा हो गया। वहीं दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चल रही बैठक में कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा भी पहुंच चुके हैं।