दून वर्ल्ड स्कूल मं क्रिसमस समारोह एवं कला व शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन

देहरादून। रायपुर रोड सरस्वती विहार स्थित दून वर्ल्ड स्कूल मे प्रभु ईशा मसीह का जन्मदिन क्रिसमस पारम्परिक हर्षौल्लास से मनाया गया। शिक्षा विभाग मे अपर सचिव कैप्टेन आलोक शेखर तिवारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। आर.सी लोहानी विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रभु इशु के जन्म की सजीव झलक एक नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत की। इस अवसर पर नृत्य व कैरोल भी प्रस्तुत किये गएद्य सेंटा क्लॉज ने नन्हे बच्चो के बीच उपहार वितरित किये।
इस अवसर पर विद्यालय मे कला व शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट व अनेकता मे एकता’ जैसे विषयों पर छात्र-छात्राओ ने अपने शिल्प कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।
दिल्ली ,राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र राज्यों की झलकियांे ने दर्शको को मंत्र-मुग्ध कर दिया। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड रहा। बद्रीनाथ ,केदारनाथ ,गंगोत्री, यमुनोत्री ,हेमकुंड साहिब ,नंदा राज जात के आकर्षक मॉडलों ने सभी का मनमोह लिया। संस्था के चेयरमैन मंदीप डंग व प्रधानाचार्य संतोष कोटियाल ने अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *