देहरादून: अदा वूमेन संस्था की ओर से आयोजित मिसेज इंडिया एंड मिसेज इंडिया क्लासिक के ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागी महिलाओं में खिताब के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिली। मिसेज इंडिया का ताज ऋतु और मिसेज इंडिया क्लासिक का ताज मीनाक्षी के सिर सजा। रविवार को आइएसबीटी के समीप स्थित एक होटल में आयोजित प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में आइपीएल क्रिकेटर मनप्रीत गोनी बतौर जज शामिल हुए। उनके साथ मिसेज यूनिवर्स-2017 शिल्पा अग्र्रवाल भी जज थी। प्रतियोगिता में 20 से अधिक प्रतिभागी महिलाओं के बीच तीन राउंड हुए। तीनों ही राउंडों में प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी। अंत में क्रिकेट गोनी परिणाम घोषित करते हुए मिसेज इंडिया वर्ग में छह नामों की घोषणा की, जिनमें ऋतु, सोनिया वैष्णवी, नेहा, स्नेहा और ज्योति शामिल हैं। जबकि मिसेज इंडिया क्लासिक वर्ग में मीनाक्षी, डॉ. ज्योति, सीमा, पूजा, एकता व कंचन टॉप सिक्स में रहीं। मिसेज यूनिवर्स शिल्पा अग्र्रवाल ने दोनों वर्गों में शीर्ष पर रहीं ऋतु और मीनाक्षी को ताज पहनाया।