नयी दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान में हुए सुलूक पर निराशा जताते हुए कहा कि भारत बड़े दुख के साथ यह बता रहा है कि पाकिस्तान ने जिस प्रकार कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के बीच मुलाकात करायी, वह इस्लामाबाद द्वारा हमारी परस्पर समझ के सिद्धांतों का उल्लंघन है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा एहतियात के तहत जाधव परिवार की सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का सम्मान नहीं किया गया और ‘मंगलसूत्र’ भी उतारने को कहा गया।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मुलाकात के संबंध में भारत को जो फीडबैक मिला है, उसके अनुसार लगता है कि जाधव ‘‘बहुत ज्यादा तनाव’’ में थे और ‘‘दबाव’’ के वातावरण में बात कर रहे थे। मंत्रालय ने कहा कि जाधव जैसे दिख रहे थे, उससे उनके स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर भी सवाल उठते हैं।