संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मरा

देहरादून। नगर के आइएसबीटी के पास एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई। आसपास अलाव या ज्वलनशील पदार्थ न मिलने से यह पता नहीं चल सका है कि व्यक्ति कैसे और किन परिस्थितियों में जला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

आइएसबीटी चौकी इंचार्ज अमरजीत ने बताया कि बस स्टेशन के पास मौजूद लोगों ने सुबह चार बजे के करीब एक व्यक्ति को जलते देखा। पास जाकर देखा तो उसके कपड़ों में आग लगी हुई थी। आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाई, लेकिन ज्यादा जल जाने के कारण वह मौके पर ही बेहोश हो गया। पुलिस ने उसे कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

अस्पताल में उसे एकबारगी होश भी आया, लेकिन वह कुछ बोल नहीं सका। उसके पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे उसकी पहचान हो सके। फिलहाल व्यक्ति के हुलिए की फोटोग्राफी करा ली गई है। मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिये उसकी तस्वीर दून समेत आसपास के जिलों को भेजी जाएगी। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। यदि तीन दिन के भीतर उसकी शिनाख्त नहीं होती है तो शव का पोस्टमार्टम करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *