मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह इतिहास पर आधारित ‘द क्राउन’ सीरिज को देखकर दंग रह गए हैं और इसे देखते समय उन्हें ऐसा लगा कि वह 1940 के अंतिम दौर में पहुंच गए हैं। यह सीरिज महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन पर आधारित है। 75 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर इस नेटफ्लिक्स सीरिज की प्रशंसा की है।
उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, “अनजाने और गलती से ‘द क्राउन’ देख रहा हूं और मैं खुद को महारानी एलिजाबेथ के समय का किरदार और उस जमाने के घटनाक्रमों को महसूस करता हुआ पा रहा हूं। हम भी अपने चाल-चलन में थोड़ा राजसी हो गए….हा..हा..हा।” ‘पिंक स्टार’ ने इस सीरिज को बनाने वाली टीम की प्रशंसा इसकी विश्वसनीयता के लिए की है।
उन्होंने लिखा है कि आप राजसी तो नहीं हो सकते हैं बस सीरिज को बनाने के पीछे लगे प्रयासों की प्रशंसा कर सकते हैं। यह विश्वसनीयता, कंटेंट और घटनाक्रमों की वास्तविकता के मामले में बिल्कुल ही ईमानदार है।