PNB अपने ग्राहकों को दे रहा यह खास ऑफर

नए साल में पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रहा है। तो देर किस बात की, जल्दी से पढ़ें और फायदा उठाएं। नए साल पर पीएनएबी ने बोनांजा की घोषणा की गई है। इसके तहत होम लोन, कार लोन, दोपहिया वाहन के लोन में डॉक्यूमेंटेशन और प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी गई है। इससे आपको ज्यादा फायदा होगा। हीं आप इस पर फीस में छूट 31 मार्च 2018 तक लागू रहेगी। बैंक अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद इस ऑफर का फायदा लोगों को नहीं मिल पाएगा। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्ड डिपॉजिट (सावधि जमा) पर ब्याज दर में 1.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू कर दी गई है। बता दें कि ये नई दरें 1 जनवरी 2018 से लागू हो चुकी हैं। बैंक के अनुसार, एक करोड़ रुपए तक की राशि के लिए 7-29 दिन के डिपॉजिट पर ब्याज दर 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दी गई है। 30-45 दिन की डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.50 से बढ़ाकर 5.25 फीसदी हो गया है। 46-90 दिन के डिपॉजिट पर अब पीएनबी 6.25 फीसदी ब्याज देगा, जो पहले 5.50 फीसदी था। इसी तरह, 91-179 दिन के डिपॉजिट पर दर 6 से बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *