नई दिल्ली। जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने भी अपने कई प्लान बेहद सस्ते कर दिए हैं। इसमें आपको वैलिडिटी बढ़ने के साथ और भी बहुत कुछ मिलेगा। बता दें कि, जियो अपने रोजाना एक जीबी वाले प्लान में पचास रुपए तक कि कटौती करने जा रहा है। इसके बदले एयटेल ने भी अपने कई प्लान रिवाइज कर दिए हैं। देहराखास के रिचार्ज रिटेलेर शुभम गुप्ता ने बताया कि, एयरटेल ने अपने 448 रुपये और 509 रुपये के प्लान में बदलाव किए हैं। 448 रुपये के प्लान में पहले यूजर्स को 70 दिनों तक आपको रोजाना एक जीबी डाटा मिलता था। लेकिन अब इसमें आपको 70 दिनों के बजाए 82 दिनों की वैलिडिटी कर दी गई है। वहीं इसके 448 रुपये के प्लान में अब आप अनलिमिटेड एसटीडी, लोकल कॉल्स कर सकते हैं। इसके अलावा रोजाना सौ एसएमएस की भी सुविधा दी जा रही है। वहीं, रोमिंग आउटगोंइंग कॉल्स भी मुफ्त कर सकेंगे। 509 रुपये के प्लान में अब आपको 84 दिन की वैलिडिटी नहीं बल्कि इसके बदले 91 दिनों तक कि वैलीडिटी मिलेगी। इतने दिन तक आप रोजाना 1 GB डाटा यूज कर सकेंगे। इसके अन्य फायदे भी यूजर्स को पहले की तरह मिलते रहेंगे। बता दें कि, जियो के दो प्लान की कीमत 498 और 509 रुपये है। 498 रुपये के जियो प्लान के अंतर्गत यूजर्स को रोजाना डेढ़ जीबी डाटा 91 दिनों के लिए दिया जाएगा। इस हिसाब से कुल 136 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, जियो के 509 रुपये के प्लान में यूजर को वैलिडिटी कम दी गई है। इस प्लान के अनुसार, 509 रुपये के जियो के प्लान में यूजर्स को 49 दिनों के लिए रोजाना 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है।