देहरादून। हुआवेई के उपब्रांड, ऑनर ने आज एक क्रिएटिव लॉन्च वीडियो के द्वारा अपना सर्वाधिक फीचर-पैक्ड किफायती स्मार्टफोन ऑनर 7एस 6999रु. में लॉन्च किया। ऑनर 7एस का लॉन्च पी संजीव, वाईस प्रेसिडेंट सेल्स, हुआवेई इंडिया-कंज़्यूमर बिज़नेस ग्रुप एवं अजय वीर यादव, वाईस प्रेसिडेंट, मोबाईल्स एवं लार्ज अप्लायंसेस, फ्लिपकार्ट द्वारा किया गया। यह फ्लिपकार्ट पर 14 सितंबर, 2018 से तीन रंगों-गोल्ड, ब्लू और ब्लैक में मिलेगा। पी संजीव, वाईस प्रेसिडेंट सेल्स, हुआवेई इंडिया-कंज़्यूमर बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘ऑनर अपने उत्पादों द्वारा प्रोडक्ट इनोवेशन एवं ग्राहकों पर केंद्रण की नई ऊँचाईयां छूने के लिए समर्पित है। ऑनर पर हम सदैव फोन को यूज़र फ्रेंडली बनाने और किफायती मूल्य में स्मार्टफोन का सुगम अनुभव प्रदान करके ग्राहकों की जरूरतें व जिंदगी आसान बनाने के लिए समर्पित हैं। हमें अपनी बजट सेगमेंट की स्मार्टफोन श्रृंखला में ऑनर 7एस का लॉन्च करने की खुशी है। फ्लिपकार्ट पर मोबाईल एवं लार्ज अप्लायंसेस के वाईस प्रेसिडेंट, अजय वीर यादव ने कहा, ‘‘हम भारत में फ्लिपकार्ट पर नए ऑनर 7एस के एक्सक्लुसिव लॉन्च की घोषणा करके काफी उत्साहित हैं। इस साझेदारी द्वारा हम बजट सेगमेंट में ग्राहकों को स्मार्टफोन का अद्वितीय अनुभव और शानदार उत्पाद प्रदान करके अपना पोर्टफोलियो मजबूत बनाते रहेंगे। हमें विश्वास है कि नया ऑनर 7एस ग्राहकों को बहुत पसंद आएगा।
ऑनर 7एस किया लांच
-2018 से दोपहर 2 बजे से फ्लिपकार्ट पर मिलेगा
-स्मार्टफोन ऑनर 7एस 6999 रु. में लॉन्च किया