कोलकाता । मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार को बंगाल आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव आते ही दिल्ली से उड़कर नेता बंगाल आते हैं और यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। बाकी समय वे दिखाई नहीं पड़ते।
मंगलवार को पुरुलिया में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने अमित शाह के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि बंगाल में अब रवीन्द्र संगीत की जगह बम धमाकों की गूंज सुनाई पड़ती है। कहा कि रवीन्द्र संगीत बंगाल की संस्कृति से जुड़ी है। इसके बारे में कुछ भी कहने से पहले बार-बार सोचना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि बंगाल में अगर रवीन्द्र संगीत की जगह बम धमाकों की गूंज सुनाई पड़ रही है तो पठानकोट में क्या हुआ था? ममता ने चुनाव की अवधि में कटौती की वकालत करते हुए कहा कि चुनाव संपन्न कराने में ढाई-तीन महीने का समय लग जाता है। मेरा मानना है कि 15 दिनों के अंदर चुनाव करा देना चाहिए ताकि सरकारी काम प्रभावित न हो और विकास कार्यों में बाधा न आने पाए।