कांग्रेस को एक और झटका संतोष कश्यप भी भाजपा में शामिल

देहरादून। कांग्रेस भाजपा के झटकों से उबर भी नहीं पाई थी कि मंगलवार को कांग्रेस को पुनः एक और जोर का झटका लगा। दरअसल, मंगलवार को हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस सरकार में दायित्वधारी रही संतोष कश्यप ने भी भाजपा का दामन थाम लिया। इसके अलावा निर्दलीय चुनाव लड़ चुके आदित्य कोठारी व कांग्रेस प्रदेश सचिव दिलशाद खान ीाी भाजपा में शामिल हो गए। यह सभी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू व वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।
इस अवसर पर बहुगुणा ने कहा कि जो भी व्यक्ति आत्मसम्मान की राजनीति करना चाहता है वह आज भाजपा के साथ आ रहा है। हरिद्वार ग्रामीण से एक बड़ा चेहरा भाजपा से जोड़े सीधे हरीश रावत को टार्गेट करने पर उन्होंने कहा कि रावत मेरे अच्छे मित्र हैं और उनकी मेरी मोहब्बत के चर्चे जगजाहिर हैं। मजाकिया अंदाज में कहा कि मेरे सीएम रहते हुए उन्होंने किस कदर मुझे सहयोग किया यह सभी जानते हैं। मैं दो साल तक उनकी कार्यशैली को देखता रहा। हरीश रावत को अपने हित के आगे न पार्टी दिखती है और न प्रदेश। ऐसे में एक एक कर लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस भाजपा के रिजेक्टेट लोग अपनी पार्टी से जोड़ रही है। कहा कि हम और कुछ नहीं बल्कि व्यवस्था बदलना चाहते हैं। बहुगुणा ने कहा कि आज कांग्रेस की जो दुर्गति हुई वह देखकर मुझे भी दुख होता है। हरीश रावत की एकला चलो नीति के कारण ही यही हुआ है। संतोष कश्यप ने कहा कि कांग्रेस में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं है। वह 33 साल से पार्टी के लिए काम कर रही हैं पर ऐसे लोगों को अधिक तव्वजो मिल रही है जो अभी पार्टी से जुड़े हैं। उन्होंने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित बताया। श्याम जाजू ने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी और पार्टी का भविष्य सुनहरा है इसलिए सभी भाजपा से जुड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *