शाह रुख़ ख़ान की यात्रा के दौरान वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में हुई मौत पर दोषारोपण का दौर जारी है। मृतक मुंबई की एक रिपोर्टर शमीना शेख के अंकल थे और शमीना भी उसी ट्रेन से सफर कर रही थीं। मौत को लेकर तमाम विवादों के बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बात स्पष्ट की है कि भगदड़ की वजह से नहीं, बल्कि कार्डिक अरेस्ट की वजह से उनके अंकल की मौत हुई।
बता दें कि वड़ोदरा हादसे के बाद शाह रुख़ की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया में भी काफी बहस हुई। यही वजह है कि अब समीना ने ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रखने की कोशिश की है, उन्होंने ट्विटर में लिखा है कि शाह रुख पर दोषारोपण करने से मेरे अंकल वापस नहीं आएंगे। कृपया ब्लेम गेम बंद करें, उन्होंने अपनी तरफ से स्पष्ट बयान दे दिया है। गौरतलब है कि मंगलवार को शाह रुख़ ने भी वड़ोदरा हादसे पर शोक ज़ाहिर किया है। शाह रुख़ ख़ान ने अपने बयान में कहा ” जब हमने यात्रा शुरू की थी तो सोचा था कि अच्छे से समय गुजारते हुए यात्रा करेंगे। लेकिन जब हमारे बीच का कोई इस तरह के हादसे का शिकार हो जाता है तो बहुत दुःख होता है। हमसब की तरफ से शोक संतप्त परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।” फ़िल्म के निर्माता रितेश सिद्ध्वानी ने भी ट्वीट कर बताया है कि मृतक के परिवार को शाह रुख़ हर संभव सहायता देंगे।