देहरादूनर। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, कैंट क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरबंस कपूर, धर्मपुर सीट भाजपा उम्मीदवार विनोद चमोली, सहसपुर विस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी अग्रवाल सहित अन्य दिग्गज प्रत्याशियों ने आज शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया।
किच्छा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही उनका प्रमुख उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर कडे़ प्रहार किये और कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने प्रदेश का पूरी तरह से विकास ठप किया है। राज्य को मिलने वाले बजट को रोकने का काम किया है। भाजपा के कैंट विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक हरबंस कपूर ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर नामांकन किया। इस अवसर पर कपूर ने कहा कि कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य विकास करना है और जो अध्ूरे काम रह गये है उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उनका कहना है कि उनका प्रथम लक्ष्य क्षेत्र का विकास करना है और इसके लिए वह सदैव जनता से साथ खड़े रहेंगें और जन समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगे। राजपुर रोड से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार अपने समर्थकों के साथ ईसी रोड स्थित श्रीनिवास वैडिंग प्वाइंट में इकट्ठा हुए, वहां से वे अपने सैकडों समर्थकों के साथ वे ढोल के साथ जुलूस निकालकर कचहरी पहंुचे और नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने जो उन पर विश्वास जताया है वह उस पर खरा उतरकर राजपुर रोड विधनसभा को आदर्श विधनसभा बनायेंगी। उनका कहना है कि इसके लिए जनता को साथ लेकर कार्य किया जायेगा। उनका कहना है कि प्रदेश मंे कांग्रेस सरकार ने विकास की गंगा बहाई है और भाजपा ने विकास कार्यों में बाध पहंुचाने का कार्य किया है। उनका कहना है कि भाजपा ने राज्य में घटनाव्रफम कर जिस प्रकार से राष्ट्रपति शासन लगाया वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। उनका कहना है कि निश्चित रूप में प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होगी। राजपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी खजानदास अपने समर्थकों के साथ भाजपा महानगर कार्यालय में इकट्ठा हुए और वहां से जुलूस के रूप मंे कचहरी पहंुचकर उन्होंने अपना नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ धनौल्टी प्रत्याशी नारायण सिंह राणा भी शामिल रहे। इस अवसर पर खजानदास ने कहा कि वर्तमान विधायक की अनदेखी से क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया है। वह विकास कर क्षेत्र में एक मिसाल कायम करेंगें। राजपुर रोड विधनसभा क्षेत्रा से बसपा के जगतराम सिंह ने जुलूस के रूप में अपना नामांकन किया और कहा कि राजपुर रोड विधानसभा को प्रदेश की आदर्श विधनसभा बनाने का काम करेंगें। धर्मपुर विधानसभा सीट से मेयर विनोद चमोली अपने समर्थकों के साथ शिवाजी धर्मशाला में इकट्ठा हुए और वहां से जुलूस के रूप में कचहरी पहंुचे जहां पर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का व्यापक स्तर पर विकास किया जायेगा और जनता के मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। रायपुर विधनसभा से उक्रांद के अनिल डोभाल जुलूस के साथ कचहरी पहंुचे और वहां पर उन्होंने अपना नामांकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किये। उनका कहना है कि कांग्रेस के कार्यकाल में क्षेत्रा का विकास नहीं हो पाया है और सरकार के कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है और अब जनता भाजपा व कांग्रेस के असली चेहरे को पूरी तरह से समझ चुकी है। उनका कहना है कि जनता इन दोनों राष्ट्रीय दलों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी। रायपुर से ही निर्दलीय उम्मीदवार महेन्द्र सिंह नेगी गुरूजी ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर नामांकन किया। उनका कहना है कि वह क्षेत्र के विकास के लिए चुनावी मैदान में कूदे है और जनता का अभूतपूर्व समर्थन उन्हें मिल रहा है।