ऋतु खंडू़ड़ी भूषण के समर्थन में वापस लेंगी नाम

देहरादून। यमकेश्वर विस सीट से विद्रोह कर निर्दलीय नामांकन करने वाली निवर्तमान विधयक विजया बड़थ्वाल ने और ज्यादा सम्मान तथा काम की शर्त पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ऋतु भूषण खंडूड़ी के पक्ष में अपना नामांकन वापस लेने की हामी भर ली है।विधानसभा उपाध्यक्ष तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष रही विजया बडथ्वाल यमकेश्वर से तीन बार की विधायक थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अवकाश प्राप्त मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी की पुत्री ऋतु भूषण खंडूड़ी की राजनीति में शुरूआत कराने को भाजपा ने उनका टिकट इस बार काट दिया थ। बिना बताये टिकट काटे जाने से नाराज विजया बड़थ्वाल ने अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के दबाव के नाम पर नामांकन कर दिया था। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू के सामने साफ किया कि वे अपने अधूरे छोड़े सड़कों व पुलों के काम पार्टी की ओर से पूरा कराये जाने की अपेक्षा और उन्हंे और ज्यादा सम्मान की शर्त पर अपना नाम वापस ले रही हैं। हालांकि उन्हांेने यह भी कहा कि दिल से उनकी पार्टी भाजपा ही है और जनरल खंडूडी उनके आदर्श रहे हैं। श्रीमती विजया बड़थ्वाल ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के विजन तथा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संगठन क्षमता में अटूट विश्वास है। इससे पहले श्याम जाजू ने भी पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विजया बड़थ्वाल पार्टी की वरिष्ठ नेत्री रही हैं और अब उनका उपयोग पूरे प्रदेश में किया जायेगा। विजया बडथ्वाल के नाम वापसी को लेकर कल शाम तीन बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पत्रकार वार्ता बुलाई गई थी लेकिन कल श्रीमती बड़थ्वाल अचानक पीछे हट गई थी। समझा जाता है कि वे बिना शर्त आत्मसमर्पण को राजी नहीं थी और पार्टी उन्हें अभी कोई संतोषजनक आश्वासन देने की स्थिति में थी नहीं। पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, प्रवक्ता विनय गोयल व वीरेंद्र सिंह बिष्ट तथा मीडिया प्रभारी डा. देवेंद्र भसीन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *