-छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। राज्य में शाम पांच बजे तक 68 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह आठ बजे मतदान शुरू होते ही कई मतदान केंद्रों में लाइनें लगनी शुरु हो गई थी। देहरादून में शाम पांच बजे तक 67 फीसदी मतदान हुआ। वहीं ऊधमसिंहनगर में 70, चंपावत में 62, टिहरी में 60, उत्तरकाशी में 73, पौड़ी में 62 चमोली में 59.29, बदरीनाथ में 62.63, रुद्रप्रयाग में 63, नैनीताल में 70, हरिद्वार में 70, अल्मोड़ा में 53, पिथौरागढ़ में 60, थराली में 55.69 प्रतिशत मतदान हुआ। लोहाघाट सीट के सिब्यौली बूथ में एक महिला ने बेटी को जन्घ्म देने के 30 मिनट बाद मतदान किया। सड़क की मांग को लेकर अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विस सीट के भेटा वडसिला गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। शाम चार बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। इस गांव में 398 मतदाता हैं। घ्पिथौरागढ़ में चुनाव ड्यूटी के दौरान गंगोलीहाट सीट के जोनल मजिस्ट्रेट करन सिंह का दिल का दौरा पडऩे से मौत होने की सूचना है। नारी निकेतन की 68 संवासिनियों ने पहली बार मतदान किया। नारी निकेतन को पहली बार आदर्श बूथ बनाया गया था।
राज्य के विकास के लिए वोट करने के लिए लोग उत्साहित दिखे। सुबह आठ बजे से मतघधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथों पर लोग जुटना शुरू हो गए। 3 बजे तक पौड़ी में 45, टिहरी 46, उत्तरकाशी 60, रुद्रप्रयाग 50, अल्मोड़ा 43, ऊधमसिंहनगर 60, नैनीताल 54, हरिद्वार 62, पिथौरागढ़ 48, चमोली 47, बागेश्वर 50, चंपावत 51, दून 49 मतदान, चमोली में 49.60, बदरीनाथ 53.17, थराली 46.65, अल्मोड़ा में 57 बदरीनाथ में 53.17 प्रतिशत मतदान हो चुका था। देहरादूनघ् जिले में अपराह्न 3 बजे तक राजपुर रोड विस सीट पर 47, रायपुर 51, कैंट 44.8, धर्मपुर 46.82, सहसपुर 52.8, विकासनगर 57, डोईवाला 53, ऋषिकेश 54.5, मसूरी 46, चकराता 67 प्रतिशत मतदान हो चुका था। हल्द्वानी में मतदान कर घर पहुंचे अधेड़ दीवान राम निवासी बेचपुर परगाई नदौर वैली की हार्ट अटैक से मौत हो गई। राज्य में 11 पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीनों में खराबी आई, जिसके चलते कुछ समय मतदान प्रभावित हुआ। दोपहर एक बजे तक 40 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। 1 बजे तक चमोली जिले में 38.62, बदरीनाख में 41.75, थराली में 35.49 और काशीपुर में 38, पौड़ी में 35, टिहरी में 36, उत्तरकाशी में 45, रुद्रप्रयाग में 36, अल्मोड़ा 33, ऊधमसिंह नगर 43, नैनीताल 42, हरिद्वार 47, पिथौरागढ़ 35, चमोली 36, बागेश्वर 38, चंपावत 41, दून 37 प्रतिशत मतदान हुआ।
पूर्वाह्न 11 बजे तक उत्तराखंड में 26 प्रतिशत मतदान हुआ। 11 बजे तक देहरादून में 23, हरिद्वार में 28, बागेश्वर में 11, टिहरी 22 और काशीपुर में 23, कपकोट में 22.68, बागेश्वर में 21.39, पौड़ी में 20, टिहरी जिले में 20.38, उत्तरकाशी 77, रुद्रप्रयाग 25, अल्मोड़ा 20, उधमसिंह नगर 27, नैनीताल 26, हरिद्वार 28, पिथौरागढ़ घ्जिला में 21,श्रीनगर में 22, चमोली में 22, चंपावत में 24, चकराता में 32 प्रतिशत, धारचूला में 18, डीडीहाट में 12, गंगोलीहाट में 14 और पिथौरागढ़ क्षेत्र में 17, देवप्रयाग में 11 बजे तक 20.66 प्रतिशत वोटिंग, चंपावत में 14, लोहाघाट में 12, मंगलौर में 30.86, विकासनगर में 21, धर्मपुर में 19.8, नरेंद्रनगर में 24.66, नैनीताल में 19.30 तक हुआ मतदान हुआ। हरिद्वार में आचार सघ्ंहिता के उल्लंघन का आरोप लगा, पोलिंग बूथ की फोटो फेसबुक पर डाली गई। सहसपुर में आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सामने आया। एक युवक द्वारा बेरोजगारी भत्ता कार्ड बांटे जा रहे थे। उत्तरकाशी के पुरोला में चार पोलिंग बूथों पर मतदान का बहिष्कार किया गया। इस क्षेत्र के लोग सड़क न बनने से नाराज थे। रुड़की ढाढ़ेकी गांव में दो ईवीएम मशीन खराब होने से करीब एक घंटे मतदान बाधित रहा।