आठवीं के छात्र ने प्रिंसिपल से मांगी पांच लाख की फिरौती

कक्षा आठ के 13 वर्षीय छात्र ने स्कूल के प्रधानाचार्य से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती की रकम के लिए यह छात्र इस कदर उतावला था कि वह प्रधानाचार्य के फोन पर लगातार बात कर रहा था। उसे न तो पुलिस का डर था और न इस बात का डर था कि वह पकड़ा जाएगा। पांच लाख रुपये की डिमांड करने वाला छात्र बातचीत के दौरान 90 हजार रुपये लेने पर राजी हो गया। इससे पहले वह सफल होता पुलिस की सर्विलांस टीम और बरनाहल पुलिस ने मिलकर उसे पकड़ लिया। 13 साल के बालक की इस हरकत से लोग ही नहीं बल्कि पुलिस भी हैरान है। 

मामला यूपी के मैनपुरी जिले के बरनाहल स्थित वर्णी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजकिशोर शर्मा से जुड़ा है। शाम 4 बजे प्रधानाचार्य के मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया और पांच पेटी यानि पांच लाख रुपये की डिमांड की। प्रधानाचार्य ने नाम-पता पूछा तो युवक धमकी देने लगा। युवक ने सुबह 9 बजे तक का वक्त दिया, इससे पूर्व उसने रात 10 बजे और रात 12 बजे भी फिरौती के कॉल किए। पुलिस से शिकायत करने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी। प्रधानाचार्य ने शाम को ही थाना प्रभारी सुरेशचंद्र शर्मा को घटना की तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 के तहत मुकदमा दर्ज कर फिरौती मांगने वाले की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बाद में सर्विलांस सेल की मदद से फिरौती मांगने वाले कक्षा आठ के छात्र को पकड़ लिया। उससे दो मोबाइल, चार सिम बरामद की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *