IBPS Recruitment exam 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिय गया है। अब यह परीक्षा 12 अगस्त, 2020 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह फैसला कोविड-19 संक्रमण के कारण लिया गया है। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नॉन फैकल्टी और नॉन फैकल्टी के माध्यम से पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इसके तहत कुल 29 पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री में 55 फीसदी अंक होने चाहिए। उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं।
IBPS Recruitment exam 2020: ऐसे होगा सेलेक्शन
आईबीपीएस की ओर से निकाली गई वैकेंसी में उम्मीदवारों का सेलेक्शन ग्रुप इंटरव्यू के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।
ये होगी सैलरी
आईबीपीएस की ओर से निकाली गई भर्ती के माध्यम से उम्मीदवार को प्रति माह लगभग 40,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी।
वैसे यह पहली परीक्षा नहीं है, जिसे कोविड-19 संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिया गया। इसके पहले भी कई अन्य परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है। इनमें जेईई और नीट सहित अन्य परीक्षाएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं का शेड्यूल कई बार बदल दिया गया है। अब यह परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी। इसके तहत जेईई मेन की परीक्षा 1-6 सितंबर, 2020 के बीच जबकि जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर, 2020 को होगी। इसी तरह NEET परीक्षा 13, 2020 सितंबर को आयोजित की जाएगी।