देहरादून। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक भाजपा नेता व एक निजी संसथान के मालिक के कार ड्राइवर के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर मारपीट हो गई। मामले में दोनों पक्षों से पुलिस को तहरीर दी गई है। एसपी सिटी प्रदीप राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह राजपुर रोड पर एक कार्यालय के पास एक कार आकर रुकी। चालक कार को कार्यालय के पास खड़ी करना चाह रहा था, लेकिन वहां मौजूद एक भाजपा नेता ने ड्राइवर को कहीं और कार खड़ी करने के लिए कहा। इस पर ड्राइवर ने वहीं पर कार खड़ी करने के बात कही, जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान कार चालक ने भाजपा नेता के एक साथी की कॉलर पकड़ ली और उन्हें पीट दिया। मामले में देर शाम भाजपा नेता व उनके समर्थकों ने कार चालक को खोजकर घंटाघर इलाके में उसकी पिटाई कर दी। मामला तूल पकड़ा तो दोनों पक्ष कोतवाली के धारा चौकी पहुंच गए यहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान कार चालक ने भाजपा नेता के एक साथी की कॉलर पकड़ ली और उन्हें पीट दिया। मामले में देर शाम भाजपा नेता व उनके समर्थकों ने कार चालक को खोजकर घंटाघर इलाके में उसकी पिटाई कर दी। मामला तूल पकड़ा तो दोनों पक्ष कोतवाली के धारा चौकी पहुंच गए यहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।