मुम्बई। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ इस शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म साल 2013 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है। सलमान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। वहीं फिल्म रिलीज होते ही ये इंतजार खत्म हुआ। दर्शकों ने तो इस फिल्म के लिए एड्वांस्ड बुकिंग तक करा के रखी हुई थीं। फिल्म देश भर में करीब 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। सलमान की इस फिल्म की तरफ लोगों की दीवानगी को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म अपने पहले हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है।
ओपनिंग डे में सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने कुल 33.75 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म का कलेक्शन कितना रहा इसके लिए थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि दो दिनों (शुक्रवार और शनिवार ) की कमाई का कुल आंकड़ा 69.40 करोड़ रहा। तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह भी बताया है कि फिल्म भारत के अलावा विदेश में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आपको बता दें, पहले दिन के मॉर्निंग शो में ही सिनेमाघरों की सीटें करीब 80 प्रतिशत तक भरी हुई नजर आई थीं। दर्शकों के अलावा सलमान की इस फिल्म को क्रिटिक्स के रिव्यूज भी शानदार मिले हैं।
फिल्म को दर्शकों का बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साथ ही क्रिटिक्स भी फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बता दें, इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता ने फिल्म को 2.5 स्टार्स दिए हैं। एक्शन से भरपूर यह फिल्म भाईजान के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं।